अमरावतीमहाराष्ट्र

साप्ताहिक बाजार में कीचड, मूर्ति विक्रेता सहित खरीदारों को परेशानी

चांदूर रेल्वे/दि.7-चांदूर रेल्वे साप्ताहिक बाजार में गणेश मूर्तियों के पंडाल नगर पालिका शेड में लगते है. इसलिए यहां के परिसर की साफसफाई करते हुए स्वच्छता अभियान पालिका प्रशासन को चलाना चाहिए. साथही यहां पर निर्माण समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रीत कर मूर्ति विक्रेताओं को जगह उपलब्ध करानी चाहिए. किंतु साप्ताहिक बाजार में सर्वत्र कीचड रहने से मूर्तिकारों के साथ-साथ मूर्ति खरीदने आए गणेशभक्तों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. उपलब्ध कराई गई जगह के लिए मूर्ति विक्रेता पालिका में भुगतान भी करते परंतु इस समय यहां किसी भी तरह की कोई स्वच्छता नगर पालिका प्रशासन की और से होती दिखाई नहीं देती. चारों ओर गंदगी और बारीश के पानी से किचड जमा भरा पड़ा है. गंदगी और किचड रहने से गणेश भक्तो को परेशानी हो रही है. शनिवार को बप्पा विराजमान होगे जिसके चलते भक्तों के घर और सार्वजनिक पंडाल सजावट का काम होकर भक्त गणेश मूर्ति लेने बाजार में पहुँच रहे लेकिन जहाँ गणेश मूर्तियों की दूकाने लगी वहां की हालात बद से बदतर दिखाई दे रही है. रास्ते में किचड, पानी और आसपास का परिसर में गंदगी के चलते नगर पालिका स्वच्छता विभाग भक्तो के भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है. गणेश मूर्ति विक्रेताओं की ओर से नगर पालिका विभाग ने यहां कोई व्यवस्था नहीं की और ना ही किचड की समस्या पर गणपति बाप्पा आगमन से पहले ध्यान दिया.अधिकारी और स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों को शहर से कुछ लेना देना नहीं. ऐसे में इनकी निष्क्रियता त्यौहार के दिनों में खुलकर दिखाई देती है. पालिका के अनदेखी के चलते यह समस्या का निराकरण समय पर नहीं हो रहा है. नगर पालिका में प्रशासन का राज रहने से कामकाज राम भरोसे चला रहा है. ऐसे में बाप्पा की मूर्ति लेने जाने पर आम जनता के आस्था से खिलवाड़ होता खुले आँखों से दिखाई दे रहा है. चांदूर रेल्वे नगर पालिका का स्वच्छता विभाग कर रहा यह अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहा ऐसा आरोप जनता कर रही है.
नगर पालिका अधिकारियों की असमर्थता
साप्ताहिक बाजार में किचड रहने से गणेश मूर्ति विक्रेता के साथ भक्तो को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस विषय पर चर्चा करने फोन लगाने पर मुख्याधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक फोन नहीं उठाया.जबकि स्थानीय पत्रकार की ओर से सोशल मीडिया पर फोटो के साथ साप्ताहिक बाजार की हालत को उजागर किया गया फिर भी कोई ठोस कदम नगर प्रशासन की विभाग की ओर से उठते दिखाई नही दे रहे है.

Related Articles

Back to top button