प्राथमिक गट में पहले क्रमांक पर रही मुफीजा व माध्यमिक गट में अदिना तहेरीन ने मारी बाजी
नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों की नात सुन कर उपस्थित हुए मंत्रमुग्ध
* जिप पूर्व मा. उर्दू स्कूल में ईद मिलाद निमित्त नात व तकरीर का आयोजन
पूर्णानगर/दि.24– 20 सितंबर को भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले पूर्णानगर में ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर पहली बार जिप पूर्व माध्यमिक उर्दू स्कूल व्दारा तकरीर व नातिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया. तकरीर में काफी संख्या में छोटे-बडे विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल नाजीम अब्दुल लुकमान, प्रमुख अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सदस्य रशिदा बाजी, जमीर खान, अब्दुल मतीन. मो. फैजान कुरैशी, समिना, इम्रानोद्दीन, अब्दुल कलीम, वसीम शाह व पालकवर्ग बडी संख्या में मौजूद थे.
जिप पूर्व माध्यमिक उर्दू स्कूल की मुख्याध्यापिका नगमा सुलताना, अनवर खान के मार्गदर्शन में हजरत पैगंबर साहब की जीवनी पर तकरीर के माध्यम से रौशनी डाली गई. साथ ही स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने नात शरीफ प्रस्तुत की. इसी तरह विद्यार्थियों व्दारा दीनी तालीम, कलमा और नात शरीफ सुनाई गई. इस प्रोग्राम में सहभाग लेने वाले विद्यार्थियों में प्राथमिक गट में पहले क्रमांक पर मुफीजा अ. नसीम, दूसरा क्रमांक महेक फिरदौस अ. नईम, तीसरा क्रमांक इकरा फातेमा अ. नसीम, अफशा सहेर वसिम शाह तथा माध्यमिक गट में पहला क्रमांक अदिना तहेरीन जैनूल आबेदीन, आयेशा अ. अनिस, आयेशा समर मो. नौशाद, दूसरा क्रमांक फातेमा सहेर नईमोद्दीन, मसरत अ. नईम ने प्राप्त किया. व्यवस्थापन समिति व पालक वर्ग व्दारा बच्चों की मेहनत की खुब प्रशंसा की गई. कार्यक्रम में आए मान्यवरों के हाथों बच्चों को ईनाम तकसीम किए गए. सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व शाला व्यवस्थापन समिति सदस्यों ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन छात्रा जोहा फातेमा व आभार प्रदर्शन नवेद इकबाल ने किया.