अमरावती/दि.6- विदर्भ को सफेद सोने की खान कहा जाता है. कभी अमरावती कपास मंडी का एशिया खंड में तीसरा क्रमांक रहता था. बहरहाल आज मंडी में नए कपास की 7011 रुपए प्रति क्विंटल भाव से मुहूर्त खरीदी की गई. आने वाले दिनों में हजारों-लाखों क्विंटल कपास मंडी में खरीदा-बेचा जाएगा. बुधवार की सुबह 10 बजे सागरराज कॉटन इंडस्ट्रीज प्रा. लि. व्दारा आडतिया नवलकिशोर मालपाणी के माध्यम से नया कपास 7011 भाव से खरेदी का शुभारंभ किया गया. कॉटन इंडस्ट्रीज के चेअरमेन राज कुमार पमानानी, एम.डी. अनिल पमनानी, एम. डी. सागर पमनानी तथा युवा उद्यमी सुनील पमानानी के हाथों पूजा-अर्चना कर नए कपास की खरीदी का श्रीगणेश किया. एदलजी जिनिंग व प्रेसिंग में किया गया. 27 क्विंटल की पहली गाडी का मुहूर्त करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस समय एदलजी जिनिंग के जुबेन भाई, मोहन आहूजा, किशोरभाई शाह, मंडी के प्रमुख खरीदीदार, अडते और किसान उपस्थित थे. सागरराज इंडस्ट्रीज तथा अडते मालपाणी को उपस्थितों और व्यवसायियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी.