अमरावती

सांप के काटने से मुकबधीर बाले की मौत

शिवणी रसुलापुर की घटना

* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं उचित इलाज
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.18 – शिवणी रसुलापुर निवासी प्रसन्न राजेंद्र मारबदे यह सात वर्षीय मुकबधीर बालक को 15 जुलाई के दिन झोपडी में सांप ने काट लिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. सांप के काटने के बाद उस बालक को यहां के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने तक बालक की हालत गंभीर नहीं थी. इलाज शुरु होने के बाद इंजेक्शन लगाते ही बालक की तबीयत ज्यादा बिगड गई और उसकी मौत हो गई.
सांप के काटने के बाद किये जाने वाला इलाज और उसके इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण बालक की तबीयत बिगडी थी, ऐसा नाराज परिवार के सदसयों ने आरोप लगाया. राजेंद्र मारबदे व उसके परिवार की हालत बहुत नाजूक है. परिवार के सदस्य झोपडी की तरह घर में छोटी सी जगह में रहते है. इस घर में सांप घुस गया और बालक को काट खाया. परिवार के लोगों ने घरकुल के लिए भी आवेदन किया था मगर कई तकनिकी त्रुटियां निकालकर गरीबों को घर से वंचित रखा, इस वजह से उन्हें ऐसी खतरे से भरी झोपडी में रहना पडता हेै. जिसके कारण बारिश में निकलने वाले सांप ने काटकर बालक की इहलिला समाप्त कर डाली.

Related Articles

Back to top button