अमरावती

शहर कांग्रेस महासचिव पद पर मुकेश चौधरी

पदाधिकारियों की उपस्थिती में सौंपा नियुक्ति पत्र

अमरावती/दि.12 – शहर कांग्रेस महासचिव पद पर हाल ही में मुकेश चौधरी की नियुक्ति की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र पदाधिकारियोें की उपस्थिती में शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सौंपा.
इस समय विधायक सुलभा खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, कांगे्रस कमेटी के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व उपमहापौर शेख जफर, जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर उपस्थित थे. उनकी नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button