अमरावतीविदर्भ

मुक्त विद्यापीठ ने हव्याप्र मंडल के बीसीए व एमसीए को मान्यता दी

अमरावती/दि.७ – यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ नाशिक व्दारा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित पिपरी कॉलेज ऑफ एज्युकेशन अमरावती स्थित डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्युटर साइंस इस विभाग को स्टडी सेंटर के रुप में मान्यता दी गई. विद्यापीठ ने स्टडी सेंटर अंतर्गत बीसीए (प्रवेश क्षमता ६०) व एमसीए (प्रवेश क्षमता ४०) के लिए अनुमति दी है.

इस अभ्यासक्रम को यूजीसी के डिस्टन्स एज्युकेशन ब्युरो अंतर्गत मान्यता प्राप्त है. अभ्यासक्रम २०२०-२१ से शुुरु होने जा रहा है. बीसीए के लिए किसी भी विभाग के १२वीं पास या एमसीवीसी, अभियांत्रिकी, आईटीआई या तत्सम होना अनिवार्य है. इसी तरह एमसीए के लिए किसी भी विभाग के पदवीधर व १२वीं व तत्सम परीक्षा में गणित विषय अनिवार्य है. बीएससी या बीसीए पदवीधर हो तो सीधे व्दितीय वर्ष में प्रवेश पा सकते है. यह अभ्यासक्रम ओपन डिस्टन्स लर्निंग पध्दति से सिकाया जाएगा. यह अभ्यासक्रम नौकरी व व्यवसाय के लिए सुनहरा अवसर है. यह अभ्यासक्रम १ सितंबर से शुरु हुआ है. इसी तरह इस अभ्यासक्रम को छात्रवृत्ति भी लागू है.

Back to top button