अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ की सभी सीटों पर मुक्ति मोर्चा लडेगा इलेक्शन

श्याम डवरे ने जताया जीत का विश्वास

अमरावती/दि.14– विदर्भ मुक्ति मोर्चा आसन्न लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की सभी 10 सीटों पर चुनाव लडेगा. अलग विदर्भ राज्य के मुद्दे पर लोग मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों को विजयी करने का विश्वास मोर्चा प्रमुख श्याम डवरे ने व्यक्त किया. मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में वे बोल रहे थे. उनके साथ राजू भस्मे, मनराज कुलकर्णी, शिवलाल बैसारे, वर्षा भगत, विजया भालेराव आदि उपस्थित थे.

* विदर्भ पर अन्याय
डवरे ने आरोप लगाया कि सत्तांतर के बावजूद विदर्भ क्षेत्र पर अन्याय अत्याचार जारी है. जिसके कारण यहां के लोगों में अलग राज्य की मांग को लेकर भावना तीव्र हो गई है. विदर्भ राज्य के मुद्दे पर मुक्ति मोर्चा सभी विदर्भवादी संगठनों को साथ लेेकर चुनाव लडने जा रहा हैं. लोगों से अच्छे जन समर्थन की उम्मीद भी उन्होंने व्यक्त की. डवरे ने दावा किया कि मुक्ति मोर्चा गत 20 वर्षो से काम कर रहा है. आंदोलन को सफलता मिलेगी.

Back to top button