अमरावती

डॉ.हेडगेवार हॉस्पिटल को मुकूंद पांडे ने दी 51 हजार की मदद

सेवानिवृत्ति निधि का सद्पयोग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.16 – बालाजी प्लाट निवासी व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारी मुकूंद पांडे ने डॉ.हेडगेवार अस्पताल के विकास कार्य हेतू 51 हजार रुपए की राशि भेंद दी. डॉ.हेडगेवार अस्पताल को दी गई राशि यह छोटी से भेंट है. पांडे ने अपने निवृत्ती वेतन की राशि अस्पताल को देकर सद्कार्य साधा है, इस तरह के विचार इस समय ज्येष्ठ नागरिक मुकूंद पांडे ने व्यक्ति किये है. जनकल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय श्राफ ने इस देणगी का स्वीकार किया.
शहर के मध्यक्षेत्र मुधोलकर पेठ कॉर्नर पर जनकल्याण सेवा संस्था संचालित डॉ.हेडगेवार मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पीटल है. निजी अस्पताल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सहुलियत में मरीजों पर इलाज किये जाते है. अस्पताल का विस्तार कार्य शुरु है. पहले 13 बेड का रहने वाला यह हॉस्पीटल अब 25 बेड का हुआ है. साथ ही संस्था का जल्द ही भारनी मेमोरियल क्रिटीकल केअर यूनिट(आईसीयू) शुरु हो रहा है. इस काम का प्रारंभ हुआ है. इस देणगी के लिए संस्था ने पांडे परिवार का आभार माना. मरीजों को समाधानकारक रुग्णसेवा देने वाले डॉ.हेडगेवार हॉस्पीटल के विकास कार्य के लिए, आईसीयू के लिए सहयोग करने का आह्वान अस्पताल की ओर से पांडे परिवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button