नागपुर की तर्ज पर अब जिले में भी मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब
केंद्र व राज्य सरकार को भिजवाया प्रस्ताव
अमरावती/दि.8– नागपुर की तर्ज पर अब अमरावती जिले में भी मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब बनाने की सिफारिश जिला प्रशासन की ओर से की गई. जिसमें केंद्र व राज्य सरकार को इस संदर्भ में प्रस्ताव भिजवाया गया. प्रस्ताव में स्थानीय सडक, यातायात व्यवस्था के साथ ट्रेन मार्गो को विकसित करने तथा विकसित हो रहे एयरपोर्ट तथा मेट्रो कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की निर्मिती की भी जानकारी दी गई है. प्रस्ताव में यह भी बताया गया है कि यहां बडे पैमाने पर उद्योग केंद्र व लॉजिस्टिक केंद्र निर्माण किए जाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ सकते है. साथ ही व्यापारियों को भी अच्छा खासा मुनाफा होगा.
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब के लिए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व्दारा पहल की गई और उनकी पहल पर प्रस्ताव 8 नवंबर को केंद्र व राज्य सरकार को भिजवाया गया था. इस प्रस्ताव को लेकर राज्य सरकार के उद्योग मंत्रालय की ओर से क्या प्रतिक्रिया दी गई है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. सिर्फ यह बताया गया है कि प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक भूमिका अपनायी गई है. प्रस्ताव पर भविष्य में बेहतर फैसला लिए जाने के संकेत दिखाई दे रहे है.