अमरावती/ दि. 29-सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने राज्य में अलग- अलग स्थानों पर अनेक बिजली कनेक्शन रहने पर भी एक क्लीक से बिल के भुगतान की सुविधा उपलब्ध की है. इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने का आवाहन कंपनी के अध्यक्ष लोकेश चंद्र ने किया है. उन्हीं के मार्गदर्शन में बिलिंग और तकनीकी विभाग ने संयुक्त रूप से प्रयत्न कर अनेक कनेक्शन वाले बिजली कस्टमर्स को यह सुविधा करवाई है. इलेक्ट्रॉनिक बिल स्वीकार करने पर प्रत्येक बिल में 10 रूपए की छूट और डीजीटल पेमेंट करने पर अधिकतम 500 रूपए की छूट भी उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं. इज ऑफ डुइंग बिजनेस कल्पना का बल मिला है. सरकारी और निजी कंपनियां इसका लाभ ले सकती है.