अमरावती

बहुउद्देशीय नागरी पतसंस्था संचालक चुनाव कल

मराठा विवाह सभागार में सुबह 8 बजे से मतदान

* परिवर्तन और प्रगति पैनल में टक्कर
* 1 हजार वोटर्स डाल सकेंगे वोट
अरावमती/दि.5- रुक्मिणी नगर स्थित बहु्ुउद्देशीय नागरी सहकारी पतसंस्था के कल 6 मई को होने जा रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में इस बार परिवर्तन तथा प्रगति पैनल के बीच टक्कर है. कल 6 मई को रुक्मिणी नगर स्थित मराठा विवाह मंडल सभागार में सवेरे 8 से 4 बजे दौरान मतदान किया जा सकेगा. दोनों प्रमुख प्रतिस्पर्धियों ने संपूर्ण चुनाव के लिए नियोजन कर रखा है. अधिकाधिक सभासदों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस बार परिवर्तन और प्रगति पैनल में अच्छी टक्कर की संभावना नजर आ रही है. प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारी कर ली है. उसी प्रकार दोनों पैनलों के बीच जद्दोजहद को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम भी कर रखा है. अमरावतीवासियों का पहली बार इस पतसंस्था के चुनाव में रुझान नजर आ रहा है. इस कदर प्रभावी प्रचार-प्रसार हुआ है. सर्वत्र चुनाव की चर्चा हो रही हहिै जिसमें लगभग 1 हजार वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
दावा किया जा रहा है कि 32 वर्षों बाद प्रस्थापितों के विरोध में संस्था विकास का अजेंडा लेकर उतरा परिवर्तन पैनल सचमुच परिवर्तन ला सकता है. पैनल के दिलीप झाडे, राजेंद्र ठाकरे, प्रफुल्ल धवले, अरविंद रोहणकर, राजेश शंके, गणेश गावंडे चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव में विद्यमान संचालकों का प्रगति पैनल भी अपना दबदबा बनाए रखने शक्ति लगा रहा है. परिवर्तन के प्रफुल ढवले ने विजय का दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि वोटर्स इस बार जोरदार अंदाज में नगाडा बजाएंगे

Related Articles

Back to top button