अमरावती

मल्टीस्पेशालिटी एम्बुलेंस शहर की स्वास्थ्य सेवा के लिए उपलब्ध

विधायक सुलभा खोडके की निधि से मनपा अस्पताल को भेंट

अमरावती/ दि. 10- विधायक सुलभा खोडके की निधि से तीसरी मल्टीस्पेशालिटी एम्बुलेंस शहर की स्वास्थ्य सेवा के लिए लोकार्पित की गई है. मनपा क्षेत्र अंतर्गत वलगांव रोड स्थित असीर कॉलनी महापालिका दवाखाना में मल्टिस्पेशालिटी एम्बुलेंस का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया.
शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पर जोर के लिए आपातकालीन सेवा के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता होने से अपनी तीसरी मल्टीस्पेशालिटी एम्बुलेंस मरीज सेवा में लोकार्पित किए जाने से हमें शांति महसूस होती है जिससे शहर की स्वास्थ्य सेवा को अधिक मजबूत व नवसंजीवनी देने के लिए आगामी समय में यह प्रयास रहने का सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
महानगरपालिका को भेट दिए जानेवाली एम्बुलेंस में स्ट्रेचर, फोल्डिंग चेअर, अ‍ॅबूबॅग आदि सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. गंभीर बीमारी के मरीज, गर्भवती माता को एम्बुलेंस का लाभ होगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर अति जोेखिम के क्षेत्र में मरीज स्वास्थ्य जांच शिविर, अति जोखिम के क्षेत्र में मरीज स्वास्थ्य जांच व स्वास्थ्य जांच सेवा के लिए भी यह एम्बुलेंस उपयोगी रहेगी.
इस समय राष्ट्रवादी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, यश खोडके, प्रा. सनाउल्ला, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उप अभियंता जयंत कालमेघ, शहर लेखा व्यवस्थापन विभाग की कल्पना दुध्याल, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ऋतुराज आदि उपस्थित थे. संचालन ज्योति मदने ने तथा प्रास्ताविक डॉ. विशाल काले ने किया. आभार भाग्यश्री ढोमणे ने माना.

Related Articles

Back to top button