अमरावती

मुंबई के दम्पति ने अमरावती में चुराया सोना जब्त

अनेक घर मालिकों को ठगने की दी कबुली

अमरावती/दि.28 – बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले साईनगर परिसर में किराये के मकान में रहने वाले एक कपल ने घर मालिक को चुना लगाकर वहां से वे फरार हो गए थे. पुलिस ने पुणे से इन दोनों को हिरासत में लिया. उन्होेंने 47 ग्राम सोना चुराने की कबुली पुलिस हिरासत में दी थी. एक व्यापारी की ओर से यह माल जब्त किया गया. जब्त किये गए सोने की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है.
मुंबई स्थित भांडूप के निवासी नवनीत नाईक व उसकी पत्नी साईनगर परिसर में घर मालीक के यहां चोरी कर फरार हुए थे. उन्हें बडनेरा पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस हिरासत के दौरान 47 ग्राम सोना चुराने की कबुली उन्होंने दी. बडनेरा पुलिस ने यह सोना जब्त किया. इन दोनों पति-पत्नी की कल 27 अप्रैल को पुलिस हिरासत खत्म हुई. जिससे दोनों को भी न्यायीक हिरासत में रवाना किया गया है. पुलिस निरीक्षक पंजाबराव वंजारी, सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज कांबले, डीबी स्क्वॉड की टीम ने इन दोनों आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया है. इस कपल ने महाराष्ट्र के विविध जगह घर मालिकों को चुना लगाने की बात भी सामने आयी, ऐसा पुलिस ने बताया.

Related Articles

Back to top button