अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल से मुंबई-नागपुर वन-वे सुपरफास्ट

बडनेरा स्टेशन पर भी रहेगा स्टॉपेज

अमरावती/दि. 1- मुंबई-नागपुर मार्ग पर यात्रियों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने इस रुट पर सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन कल गुरुवार 2 मई से चलाई जाएगी.
मध्य रेलवे के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह विशेष ट्रेन 2 मई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रात 12.20 बजे छुटेगी और उसी दिन दोपहर 3.32 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. सीएसएमटी से छुटने के बाद इस ट्रेन को दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव व वर्धा रेलवे स्टेशनो पर स्टॉपेज दिए गए है. इस विशेष ट्रेन में दो प्रथम श्रेणी वातानुकुलित, तीन द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित, 6 तृतीय श्रेणी वातानुकुलित, 8 शयनयान व 6 अनारक्षित सामान्य कोच सहित दो गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे.

Back to top button