अमरावतीमहाराष्ट्र

मुंबई-पुणे ई- शिवनेरी में भी विमान की तर्ज पर ‘शिवनेरी सुंदरी’

राज्य परिवहन मंडल की बैठक में निर्णय

मुंबई/दि.2– एसटी महामंडल द्बारा मुंबई-पुणे मार्ग पर चलनेवाली ई- शिवनेरी बस में विमान की तर्ज पर ‘शिवनेरी सुंदरी’ नियुक्त करने का निर्णय राज्य परिवहन मंडल अध्यक्ष भरत गोगावले की अध्यक्षता में ली गई बैठक में लिया गया है.
टिकट के दामों में ज्येष्ठ नागरिकों को दी गई छूट की वजह से ज्येष्ठ नागरिक व महिलाओं की संख्या बढने की वजह से उन्हें मदद किए जाने की दृष्टि से हवाई सेवा की तर्ज पर आदरातिथ्य के लिए यह सेवा ‘शिवनेरी सुंदरी’ द्बारा दी जायेगी. इस सेवा का टिकट पर अधिभार नहीं रहेगा. यात्रियों को योग्य सेवा इस अभिनव उपक्रम द्बारा दी जायेगी.

* प्रत्येक बस स्थानक पर स्थानीय पदार्थो के स्टॉल
राज्य भर के एसटी महामंडल के बसस्थानकों पर स्थानीय पदार्थो के स्टॉल बिक्री के लिए लगाए जायेंगे. जिसमें महिला बचत गटों के नाममात्र किराए पर 10 बाय 10 आकार का स्टॉल दिया जायेगा. बॉक्स
* आदिवासी बहुल क्षेत्र में नये बसस्थानक का निर्माण
चंद्रपुर जिले के मूल व अमरावती जिले के धारणी आदिवासी बहुल क्षेत्र में एसटी महामंडल के नये बसस्थानकों का निर्माण करवाया जायेगा. यह बसस्थानक निर्मिति के पश्चात एसटी महामंडल के बसस्थानकों की संख्या राज्य में 253 होगी.

Related Articles

Back to top button