मुंबई-पुणे हाऊसफूल, रेलगाड़ियों में भारी भीड़!
जनरल टिकट शुरु करें, मेमू ट्रेन की फेरियां बढ़ाने की मांग
बडनेरा/दि.24- फिलहाल सभी रेलगाड़ियों में काफी भीड़ है. मुंबई, पुणे, चेन्नई इन मार्गों पर आरक्षण की स्थिति हाऊसफूल है. जनरल टिकट शुरु न होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस ओर रेलवे प्रशासन द्वारा खासतौर पर ध्यान दिया जाये, वहीं गांव-देहातों के यात्रियों के लिए मेमू ट्रेन की फेरियां बढ़ायी जाये, ऐसी मांग की जा रही है.
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में लोग बड़े पैमाने पर घुमने के लिए बाहर जा रहे हैं. रेलवे गाड़ियों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है. मुंबई, पुणे, चेन्नई सहित पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों का आरक्षण 10 जून तक हाऊसफूल होने के कारण कई लोगों को एसटी महामंडल, निजी ट्रैवल्स, स्वयं के वाहन से यात्रा करनी पड़ रही है. लेकिन सबसे सुरक्षित यात्रा के रुप में रेल्वे गाड़ियों से यात्रा करना लोग पसंद करते हैं.
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक गाड़ी में यात्रियों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. इस वर्ष तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ी है. लेकिन गत दो वर्ष लोग घुमने नहीं जा सके, इसलिए लोग बड़े पैमाने पर ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में घुमने का आनंद ले रहे हैं. गत दो वर्ष साधे तरीके से विवाह समारोह करवाये गए. इस बार धुमधड़ाके से विवाह हो रहे है. कुल मिलाकर इस वर्ष रेलगाड़ियों की भीड़ में वृद्धि हुई है. बडनेरा रेल्वे स्थानक पर से देश के कोने-कोेने तक रेलगाड़ियां दौड़ती हैं. जिसके चलते यहां के रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.