मुंबई, पुणे रेल्वे आरक्षण हावडा, दिल्ली मनो रुम
कोरोना जांच के कारण यात्री कम हुए, तिरुपति, चैन्नई मार्ग पर यात्रियों की कमी
अमरावती/दि.2 – कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिये महाराष्ट्र हॉट स्पॉट हो गया है. ऐसे में कोरोना जांच के बगैर रेल्वे यात्रा नहीं, ऐसा बंधन रेल्वे प्रशासन व्दारा लादा गया है. मुंबई, पुणे के लिये रेल्वे गाड़ियों में आरक्षण नहीं, ऐसा हमेशा का चित्र रहते कोरोना काल में अप्रैल माह में आरक्षण उपलब्ध है. मात्र लंबी दूरी के हावडा, दिल्ली, अहमदाबाद मार्ग से आने-जाने के लिये मनो रुम ’ ऐसा आरक्षण खिड़कियों पर झलक रहा है. फिलहाल फेस्टीवल विशेष ट्रेन दौड़ रही है.
हमेशा मार्च,अप्रैल महीने में रेल्वे गाड़ियों में आरक्षण हाऊसफूल का विदारक चित्र रहता है. लेकिन इस बार मार्च, अप्रैल इन दोनों महीनों में मुंबई, पुणे मार्ग की ट्रेन में आरक्षण मिलने का वास्तव है. फिलहाल अमरावती, बडनेरा रेल्वे स्थान क से रोज 64 गाड़ियां आना-जाना करती हैं. चेन्नई, तिरुपति मार्ग पर यात्रा करना कम पसंद किये जाने से आरक्षण की आंकड़ेवारी से पता चलता है. महाराष्ट्र से बाहर परराज्य की अधिकांश रेल्वेे गाड़ियों में मई तक आरक्षण हाऊसफूल है.अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस,गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस में अप्रैल माह में सहजता से आरक्षण मिल रहा है. मुंबई-पुणे मार्ग की रेल्वे गाियिों में वातानुकूलित प्रथम, व्दितीय व तृतीय श्रेणी का आरक्षण उपलब्ध होने का वास्तव है.
लंबी दूरी की रेल्वे में मई तक आरक्षण हाऊसफूल
नागपुर, अमरावती से मुंबई, पुणे मार्ग पर आना-जाना करने वाली कुछ ही रेल्वे गाड़ियों में अप्रैल तक आरक्षण सहजता से उपलब्ध है. हावडा, दिल्ली, अहमदाबाद की ओर आना-जाना करने के लिये आरक्षण खिड़की पर वेटिंग होने का चित्र है. मई माह में भी यहीं स्थिति रहने की जानकारी है.
दसवीं, बारहवीं की परीक्षा के बाद रेल्वे में बढ़ेगी भीड़
दसवीं, बारहवीं की परीक्षा 23 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है. वहीं 15 मई तक यह परीक्षा संचालित होगी. पश्चात मुंबई, पुणे, कोल्हापुर मार्ग से आना-जाना करने वाले गाड़ियों में भीड़ बढ़ने के संकेत है. कोरोना में बोर्ड की परीक्षा ऑफलाईन हो रही है, परीक्षा खत्म होते ही रेल्वे में यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि होती है. तुरंत अप्रैल माह में आरक्षण उपलब्ध है, मई माह में आरक्षण में वृध्दि होगी.