* छुट्टियों का नियोजन आरंभ
अमरावती/ दि.22- अमरावती तथा बडनेरा से गुजरने वाली मुंबई और पुणे की सभी ट्रेने अप्रैल तक लगभग पूर्णत: आरक्षित हो गई है. फिर वह अमरावती-मुुंबई अंबा एक्सप्रेस हो या गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस. हावडा-मुंबई मेल, गीतांजलि, नागपुर पुणे समरसता, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस, गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे गरीब रथ, हावडा-कुर्ला एक्सप्रेस, नागपुर-दादर, हावडा-पुणे डिलक्स, आजाद हिंद एक्सप्रेस आदि टे्रने काफी कुछ आरक्षित हो गई है. अप्रैल तक नो रुम की स्थिति है.
परीक्षा का सीजन आरंभ हो गया है. इसके साथ ही ग्रीष्मकाल की छुट्टी का नियोजन आरंभ हुआ है. इसके कारण हावडा-मुंबई रुट की अधिकांश ट्रेने फुल हो गई है. लंबी दूरी की ट्रेनों का यहीं हाल है.
* विशेष ट्रेनों की अपेक्षा
कोरोना काल पश्चात अनेक रेलगाडियां शुरु हुई है. अभी भी ग्रीष्मकाल की भारी भीड को देखते हुए यात्रियों ने विशेष ट्रेने चलाने की अपेक्षा व्यक्त की है. उनका अंदाजा है कि, रेल में शीघ्र समर स्पेशल गाडियों की घोषणा कर सकता है. कुछ ट्रेनों की फेरियां बढाई जा सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि, मुंबई और पुणे मार्ग की सभी ट्रेनों में अप्रैल तक नो रुम की स्थिति बनी है. जिससे यात्रियों के लिए अब मात्र तत्काल और प्रिमियर टिकट का ही उपाय बचा है. नहीं, तो फिर ट्रैवल बसों का सहारा लेना पडेगा.