मुंबई के शिक्षको को चुनावी ड्यूटी से राहत
मुंबई/दि.24-परीक्षा के दौरान मुंबई के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से राहत दे दी गई है. शिक्षको संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से लगातार विरोध के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने इससे जुडा आदेश जारी किया है. मुंबई महानगर पालिका आयुक्त, मुंबई शहर और उपनगर के जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी को कहा है कि कुल 13 सरकारी और अर्धसरकारी विभागों के वर्ग चार के कर्मचारियों को बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) नियुक्त किया जा सकता है. देशपांडे ने दसवी और बारहवीं की परीक्षा के मद्देनजर निर्देश दिए है कि शिक्षा के काम में लगे शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी से छुट्टी दी जाए. देशपांडे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और शिक्षक विधायक पाटील के इस संदर्भ में लिखे गये पत्रों से साथ सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देेते हुए शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने बात कही है.