अमरावती/दि.6- आर्थिक वर्ष 2022-23 में महाराष्ट्र राज्य से जनवरी 2023 तक कुल 1 लाख 55 हजार 976 लाख करोड़ का जीएसटी और 48 हजार 820.48 करोड़ रपए का कुल वैट वसूल हुआ है. अकेले मुंबई मेगा जोन से 54 हजार 709 करोड़ रुपए वसूल किए गए है. नागपुर जोन में पड़ने वाले अमरावती विभाग से 517.75 करोड़ रुपएका जीएसटी वसूल हुआ है.
आर्थिक वर्ष 2022-23 के जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार नागपुर जोन में पड़ने वाले अमरावती विभाग का जीएसटी कलेक्शन जोन के अन्य 2 विभागों के मुकाबले सबसे कम है. नागपुर जोन का कुल वैट कलेक्शन 1044.88 करोड़ रुपए और कुल जीएसटी कलेक्शन 3002.93 करोड़ रुपए है. जोन में नागपुर, नांदेड़ और अमरावती विभाग का समावेश है.नागपुर विभाग से सर्वाधिक 1913.28 करोड़ रुपए का कुल जीएसटी और 591.93 करोड़ का कुल वैट, नांदेड़ से 571.90 करोड़ रुपए का कुल जीएसटी और 287.15 करोड़ रुपए का कुल वैट अमरावती विभाग से 165.79 रुपए का कुल वैट तथा 517.75 करोड़ रुपए का कुल जीएसटी वसूल हुआ है.
* मुंबई एसीएसटी पीटी से वसूले 38 हजार करोड़
राज्य में मुंबई मेगा जोन से सर्वाधिक जीएसटी वसूल होता है. मुंबई मेगा जोन में एसीएसटी वैट 2, एसीएसटी वैट 3, एसीएसटी पीटी, ऐसे 3 जोन पड़ते है एवं इन 3 जोन में प्रत्येकी 6 विभाग पड़ते हैं. जोन एसीएसटी वैट 2 से कुल 1211.5 रुपए का वैट तथा 7710.19 करोड़ रुपए का कुल जीएसटी वसूल हुआ है. जोन एसीएसटी वैट 3 से 3894.22 करोड़ रुपए का कुल वैट और 8990.61 करोड़ रुपए का कुल जीएसटी (एसजीएसटी+ आईजीएसटी संयुक्त) वसूल हुआ. एसीएसटी पीटी जोन से 28 हजार 990 करोड़ रुपए का कुल वैट एवं 38 हजार 9 करोड़ रुपए का कुल जीएसटी वसूल हुआ. तीनों जोन मिलाकर अकेले मुंबई मेगा जोन से ही 34 हजार 96 करोड़ रुपए का कुल वैट तथा 54 हजार 709 रुपए का कुल जीएसटी वसूल हुआ है.
* किस जोन कौन सा विभाग
– ठाणे जोन ः ठाणे शहर, ठाणे ग्रामीण, रायगढ़
– पुणे जोन ः पुणे 001,002, 003, 004, एलटीयू 001, एलटीयू 002, पुणे पीटीओ
-कोल्हापुर जोन ः सोलापुर, कोल्हापुर
– नासिक जोन ः नासिक, धुले, औरंगाबाद
—