मूर्तिजापूर पालिका कर्मियों ने किया काम बंद आंदोलन
अमरावती की घटना का असर मूर्तिजापुर में भी
मूर्तिजापूर/दि.10– गत रोज अमरावती महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर सरकारी कामकाज करने के दौरान कुछ महिलाओं ने स्याही फेंकने के साथ ही उनसे धक्कामुक्कि की और उन पर जानलेवा हमला किया. इस घटना के निषेधार्थ मुर्तिजापूर नगर परिषद में आज गुरूवार 10 फरवरी को प्रशासक व मुख्याधिकारी विजय लोहकरे के नेतृत्व में पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा काम बंद आंदोलन करते हुए अपना रोष व संताप व्यक्त किया गया.
महाराष्ट्र राज्य मुख्याधिकारी संगठन तथा नगर परिषद संवर्ग कर्मचारी संगठन के मुर्तिजापूर शाखा द्वारा गत रोज अमरावती में हुई घटना का निषेध करते हुए आज कलम बंद आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में मुर्तिजापूर नगर पालिका के प्रशासक व मुख्याधिकारी विजय लोहकरे, कर्मचारी संगठन की मुर्तिजापूर शाखा के अध्यक्ष शिरीष गांधी, उपाध्यक्ष शालीग्राम यादव, प्रवीण शर्मा, विजय लकडे, अ. भा. सफाई मजदूर कांग्रेस की मुर्तिजापूर शाखा के अध्यक्ष रवि सारवान, रणजीत सौदे, राजेश बोयतकर, अजय मिलांदे, गौतम पिवाल, जीतेंद्र चावरे, उपमुख्याधिकारी अमोल बेलोटे, कार्यालय अधीक्षक निशिकांत परलीकर, सहायक नगर रचनाकार प्रांजल कंसारा, नरेंद्र फुरसुले, नितू कोकणकर, शितल शिरभाते, चित्रा हनुवंते, माधुरी पाठक, अनिता सिरसाठ, बसंती यादव, सचिन पाटील, अनिकेत मंगरूलकर, स्वप्नील भिलारी, पुरूषोत्तम पोटे, विजय कोरडे, रवि तिवारी, नितीन शिंगणे, संतोष शहाकार, विनोद तेलगोटे, सूरज ठाकुर व राम मेश्राम सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया.