अमरावती

मुंडन कार्यक्रम 15 अक्तूबर को

पूज्य पंचायत कंवर नगर का आयोजन

अमरावती/दि.8 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य पंचायत कंवर नगर द्वारा विजयादशमी 15 अक्तूबर को मूंडन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कोरोना महामारी के कारण सरकारी पाबंदियों के चलते सार्वजनिक स्तर पर यह कार्यक्रम नहीं हो सकेगा. इसके कारण कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की जानकारी दी गई है.
आयोजकों के मुताबिक जिन सदस्यों के बच्चों का मुंडन करवाना हैं, उन बच्चों का मुंडन घर पर ही करें. पंचायत के सदस्य एवं महाराज दहशरे के दिन पूज्य सेवा मंडली में दोपहर 12 से 3 बजे तक उपस्थित रहेंगे. मूंडन से संबंधित सदस्य महाराज स्वामी से ड्रेस की प्रतिष्ठा कराकर घर में मुंडन करवा सकते है. मुंडन का पंचायती शुल्क महाराज की दक्षिणा सहित 300 रूपये प्रति मुंडन रखा गया है.
हर मुंडनवाले परिवार के सदस्य को पंचायत की ओर से दो पैकेट प्रसाद के रूप में दिया जाएगा. बताया गया है कि, जिन घरों में मुंडन का कार्यक्रम हो रहा है, उन परिवारों से पूज्य पंचायत ने मुंडन कार्यक्रम में पूरी तरह से सावधानी रखने, कम से कम लोगों को आमंत्रण देने, मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टंसिंग का पालन करने के साथ ही सैनिटाईजर का उपयोग करने का आवाहन किया है.

नामांकन पत्रिका यहां उपलब्ध है

मुंडन कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए संबंधितों से नामांकन पत्रिका सुबह 10 से 12 बजे तक जय गुरूबाबा कोल्ड्रींक सेंटर के विशाल राजानी, सिंधुनगर धर्मशाला के पुरूषोत्तम भंड से प्राप्त करने का आग्रह किया गया है. नामांकन पत्रिका का वितरण 3 अक्तूबर से शुरू किया गया है. 10 अक्तूबर की रात 10 बजे तक ही नामांकन पत्रिका स्वीकार की जाएगी.

इनसे कर सकते है संपर्क

मुंडन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नरेंद्र रायचंदानी मो. 9422157350, तोताराम खत्री 9422874505, नानकराम मूलचंदानी 9822706450, लीलाराम कुकरेजा 9403304100, बलदेव बजाज 9923584922 तथा पं. महेश शर्मा से 9420187257 से संपर्क करने का आवाहन किया गया है. सभी समाजबंधुओं से इसमें सहभागी होने तथा कोरोना नियमों का पालन करते हुए सहयोग देने का आवाहन पूज्य पंचायत, कंवर नगर ने किया है.

Related Articles

Back to top button