अमरावतीमहाराष्ट्र

26 को मनकर्णा नगर में मुंगसाजी माउली दरबार

संत योगीराज माउली के सत्संग व दर्शन

* मानकर व मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती /दि.23– मुंगसाजी माउली परिवार व मानकर मित्र परिवार ने चैतन्य कालोनी रोड मनकर्णा नगर के भगवान मुंगसाजी माउली दरबार में रविवार 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से सत्संग व दर्शन समारोह का आयोजन किया है. श्री संत योगीराज माउली की मधुर वाणी में संगीतमय सत्संग होगा. उपरान्त दोपहर 1 से 2 बजे श्री संत माउली दर्शन होगा. दोपहर 2 बजे से महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है. मुंगसाजी माउली परिवार और मानकर मित्र परिवार ने सभी से दर्शन समारोह एवं सत्संगका लाभ लेने का आवाहन किया है.

Back to top button