* मानकर व मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती /दि.23– मुंगसाजी माउली परिवार व मानकर मित्र परिवार ने चैतन्य कालोनी रोड मनकर्णा नगर के भगवान मुंगसाजी माउली दरबार में रविवार 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से सत्संग व दर्शन समारोह का आयोजन किया है. श्री संत योगीराज माउली की मधुर वाणी में संगीतमय सत्संग होगा. उपरान्त दोपहर 1 से 2 बजे श्री संत माउली दर्शन होगा. दोपहर 2 बजे से महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है. मुंगसाजी माउली परिवार और मानकर मित्र परिवार ने सभी से दर्शन समारोह एवं सत्संगका लाभ लेने का आवाहन किया है.