अमरावतीमहाराष्ट्र

आज से नांदगांव में मुंगसाजी माऊली जन्मोत्सव

भक्तिमय वातावरण में सप्ताह भर चलेगा

नांदगांव खंडेश्वर/दि.20– शहर में 20 व 27 अगस्त तक भगवान मुंगसाजी माऊली जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. जिसके चलते पूरे सप्ताह भर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
श्री संत मुंगसाजी माऊली प्राणप्रतिष्ठा 19 वे वर्धापन दिन निमित्त संत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस ें हर रोज सुबह अभिषेक प्रभात आरती जीवनामृत ग्रंथ पारायण विविध महिला व पुरुष भजने मंडल की ओर से भजव कार्यक्रम हरिपाठ सामूहिक अभिषेक कार्यक्रम जन्मोत्सव समारंभ अध्याय का वाचन व विविध स्वरुप के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी तरह सप्ताह के समाप्ती पर गोपाल काला किर्तन ह.भ.प. भूषण महाराज गिरी आलंदीकर के सात संगत में संपन्न होगा. इसी तरह इस सप्ताह में भक्तों भीड देखने को मिलेगी. जिसके चलते सप्ताह को सफल बनाने के लिए श्री मुंगसाजी बहुउद्देशीय मित्र मंडल, माता रानी दुर्गा उत्सव मंडल, जय भवानी व्यायाम शाला, एकलव्य धनुर विद्या अकादमी, सर्वाजनिक गणेशोत्सव मंडल, सार्वजनिक श्रध्दा गणेशोत्सव मंडल, सद्भावना दुर्गा उत्सव मंडल व्दारा सहकार्य किया जा रहा है. बडी संख्या में भाविक भक्तों व जन्मोत्सव कार्यक्रम बहुत ही भक्तिमय वातावरण में हो, इसके लिए भाविक भक्तों को इसका लाभ लेने का आवाहन मित्र मंडल श्री मुंगसाजी बहुउद्देशीय मित्र मंडल नांदगांव खंडेश्वर व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button