अमरावतीमहाराष्ट्र

मुंगसाजी माउली परिवार ने विधायक संजय खोडके का किया स्वागत

अमरावती-विधान परिषद के विधायक बनने पर संजय खोडके का स्वागत किया जा रहा है. अमरावती के राजीव ठवरे, प्रा. राहुल मानकर, श्रीधर देशमुख, विकी वानखडे, रविभाउ पछेल, गौरव खोंड, अभिजीत मानकर, आकाश इंगोले, स्वप्नील उगले, अमित कदम, भूषण मेश्राम, शुभम खानोरकर, मिलींद मानकर सहित संपूर्ण मुंगसाजी माउली मित्र परिवार ने विधायक संजय खोडके का स्वागत कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button