अमरावती/दि.26 – मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर ने बकाया राशि वसूल करने के लिए शहर के कुछ व्यापारियों को नोटिस जारी करने के बाद अब अपना अगला निशाना शहर के अवैध मोबाइल टॉवरों पर लगा दिया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मनपा के जोन क्रं. 3 अंतर्गत आनेवाले दस्तुर नगर स्थित प्रभादेवी मंगल कार्यालय के भारती एयरटेल कंपनी के टॉवर को जब्त कर लिया गया है इतना ही नहीं उनसे 13 लाख 60 हजार 800 रुपए का डीडी भी वसूल किया गया है.
मनपा आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्त को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी सप्ताह के भीतर शहर के तमाम अवैध मोबाइल टॉवर पर कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश की जाए जिसके चलते अब मोबाइल टॉवरों पर मनपा की ओर से कार्रवाई की मुहिम छेड दी गई है. बता दे कि तीन माह पहले यह मामला स्थायी समिति में रखा गया था. जहां शहर के 266 मोबाइल टॉवर में से सिर्फ 66 टॉवरों को ही अनुमति बताई गई थी. ऐसे में अन्य सभी टॉवरों को अनुमति न होने के चलते अब इन अवैध रुप से खडे टॉवरों पर जब्ती की कार्रवाई किया जाना शुरु हो चुका है. शुक्रवार को जोन क्रं. 3 के निरीक्षक राहुल परिहार, राम गोहर, आशीष सवई ने कार्रवाई को अंजाम दिया.