अमरावती

नियमों का पालन न करने वालों पर मनपा की कार्रवाई

मास्क का इस्तेमाल न करने पर 29 नागरिकों से वसूला दंड

अमरावती/दि.7 – मनपा के जोन क्रं.5 भाजीबाजार अंंतर्गत जवाहर गेट, नमूना, बुधवारा परिसर में कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन न करने वाले दस नागरिकों पर मनपा व्दारा कार्रवाई की गई. जिसमें प्रत्येक नागरिक से 500 रुपए दंड वसूला गया. यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक मोहित जाधव, आवेश शेख नकवाल, प्रसाद कुलकर्णी, बाबूडकर, शहाले, बोरकर व्दारा कार्रवाई की गई. उसी प्रकार मनपा दक्षिण जोन क्रं. 4 बडनेरा अंतर्गत एमआयडीसी रोड पर मास्क का इस्तेमाल न करने वाले 8 नागरिकों से प्रत्येक नागरिक के अनुसार 500 रुपए का दंड वसूला गया. इस समय उपअभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता देशमुख, अभियंता तांबेकर, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक एस.आर. कुलकर्णी, विनोद टांक, सोपान माहुरकर, इमरान खान, संजय निकम उपस्थित थे.
जोन क्रं. 1 कृष्णा नगर व्दारा मास्क का इस्तेमाल न किए जाने पर पांच नागरिकों से 500-500 रुपए का दंड वसूला गया. इस कार्रवाई में स्वास्थ्य निरीक्षक गोहर, अंसार अहमद, पुलिस कॉस्टेबल गुलराज खान, कॉ. राउत का समावेश था. मध्यजोन क्रं.3 राजापेठ अंतर्गत जूना कॉटन मार्केट, रामलक्ष्मण संकुल परिसरी में मास्क का इस्तेमाल न करने वाले छह नागरिकों से 500-500 रुपए का दंड वसूला गया. यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक धनिराम कलोसे, महेश पलसकर, अनिकेत फुके, योगेश कंडारे, वैभव खरड व्दारा की गई. इस प्रकार से अलग-अलग जगह पर मनपा व्दारा कार्रवाई कर 29 नागरिकों से दंड वसूला गया.

Related Articles

Back to top button