अमरावती

रमाई घरकुल घोटाले में मनपा प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार!

पत्रकार परिषद में आनंद वरठे का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – रमाई घरकुल योजना के संदर्भ में 10 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इस घोटाले की विभागीय जांच के आदेश संभागीय आयुक्त ने दिये हैं. लेकिन रमाई घरकुल घोटाले में सिटी इंजीनियर रविन्द्र पवार के साथ ही मनपा आयुक्त, उपायुक्त जिम्मेदार हैं. यह आरोप पत्रकार परिषद में भारतीय दलित पैंथर के महामंत्री आनंद वरठे ने लगाया है.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि अमरावती मनपा क्षेत्र में विगत दस वर्षों में सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त निधि से रमाई घरकुल आवास योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति में आने वाले जरुरतमंदों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए मनपा की देखरेख में घरकुल योजना चलाई जा रही है. लेकिन इस योजना में ही करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है. इसके लिये मनपा प्रशासन के आला अधिकारी को जिम्मेदार है, इसलिए घरकुल घोटाले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.
पत्रकार परिषद में राजेश श्रीवास,बाल्या घोरपडे, इमरानोद्दीन नामदार, महेन्द्र उगले उपस्थित थे.

Back to top button