अमरावती

बढे हुए टैक्स को वापस लें मनपा प्रशासन

आईयुएमएल ने सौंपा मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.04– महानगरपालिका व्दारा नागरिकों को मनपा क्षेत्र के नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं न दिए जाने के बावजूद भी घर व माल-मत्ता टैक्स बढा कर दिए जा रहे है. इस बढे हुए टैक्स को कम करने व टैक्स वसुली बंद करने की मांग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की ओर से आज मनपा आयुक्त देवीदास पवार से की गयी.
शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी के नेतृत्व में निवेदन सौंपते हुए कहा गया कि शहर में अमरावती मनपा व्दारा प्रशासकीय नई मालमत्ता कर वसुली से संपूर्ण शहर परेशान है. खास कर पश्चिम क्षेत्र की गरीब बस्तियों पर जानबुझ कर बढा हुआ कर टैक्स लादा जा रहा है. एक तो जनता हाल ही में कोरोना से उठी हुई है. बावजूद इसके मनपा टैक्स को देढ से दो गुना बढा कर नागरिकों को परेशान कर रही है. इस टैक्स को कम करने व टैक्स वसुली के कार्य को रोकने की मांग निवेदन में की गयी. इस समय शहर अध्यक्षईमरान अशरफी, यूथ जिला अध्यक्ष मो.फारूक अहमद, जाहिद अली, हारून शाह, नदीम अहमद, फहीम अहमद, अब्दुल राजिक, राजिक बेग, इरशाद पठान , शहाबुद्दीन खान, इकबाल लाल खड़ी, शेख नाजिम बिस्मिल्लाह नगर, इरशाद खान, अशफाक अहमद, शेख नासिर रफीक पहलवान, आसिफ भाई, शाहिद रिदा, बबलू भाई बांदा, सै. जाबिर नासिर सोलंकी, मो. रियाज, निजामुद्दीन खान, सजील खान, मो. रफीक,अफसर खान, शे.अफसर, शे. नासिर आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button