नगर पालिका प्रशासन ने शहर में निकाली ‘अमृत कलश यात्रा’
शहर के विविध स्थानों से चावल और मिट्टी संकलित
चांदुर रेल्वे/दि.21– चांदुर रेल्वे में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत महाराष्ट्र शासन सांस्कृतिक विभाग की ओर से मेरी माटी, मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन आज 21 सितंबर गुरूवार की सुबह नगर पालिका की ओर से किया गया. यह कलश यात्रा शहर में प्रभागों से मिट्टी और चावल कलश में संग्रहीत कर शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई. इस दौरान नगर पालिका स्कूल के बच्चों ने पथ नृत्य, लेझीम, राणी लक्ष्मीबाई, भारतरत्न डॉ. भिमराव आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू की वेशभूषा साकार कर जनता का ध्यान आकर्षित किया. नगर पालिका के मुख्याधिकारी डॉ. विकास खंडारे के मार्गदर्शन में अमृत कलश यात्रा को सफल बनाने कार्यालय अधिक्षक शालीनी रामटेके, कर्मचारी आशीष कुकडकर,राहुल इमले,विजय शिर्के,संदिप माहोरे,संजय पंकज इमले,देवीका वणवे,स्वाती गणोरकर,उज्वला पटले, मनिष कनोजे,जितु कर्से,अमोल भुजाडे,रजिश शिर्के, हर्षल मानकर,अनंता वानखडे,विशाल सुरकार, संगीता इमले, चंद्रकात गिरी, संजय वानखडे, सागर हटवार, अभिषेक उरकुडे, ममता उके तथा प्रशासन अधिकारी उमेश बेहरे, नगर पालिका स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने इस यात्रा को सफल बनाने अथक परिश्रम किया.