अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा पशु वैद्यकीय अधिकारी को ५० हजार की रिश्वत लेते दबोचा

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

अमरावती/दि.१-मनपा के पशुवैद्यकीय विभाग के सहायक पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे व कनिष्ठ लिपिक गुणसागर गवई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की शाम पशु वैद्यकीय विभाग कार्यालय में शिकायतकर्ता से ५० हजार रुपयों की रिश्वत लेते हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनपा में कार्यरत है. उनको पशुवैद्यकीय विभाग के जरिए वराह, हिंसक श्वानों का बंदोबस्त करने सहित अन्य काम संभालने के लिए निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डॉ. सचिन बोंद्रे ने शिकायतकर्ता निरीक्षक पर पकडे गए सुअर बिक्री करने का आरोप मढने के साथ ही सेवा में लगातार गैरमौजूद रहने की बात कहते हुए कार्रवाई कर उनको काम पर से नहीं हटाने के लिए १ लाख ५० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत १६ सितंबर को शिकायतकर्ता निरीक्षक ने एसीबी के पास दर्ज करायी. १६ व ३० सितंबर को एसीबी की टीम ने मामले की जांच पडताल की. इस दरम्यिान पता चला कि डॉ. सचिन बोंद्रे ने शिकायतकर्ता से कोई भी कार्रवाई नहीं करने के लिए १ लाख रुपयों की रिश्वत मांगी है. वहीं कनिष्ठ लिपिक गुणसागर गवई को रिश्वत की रकम स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहन देने की बात सामने आयी. इसके बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार १ अक्तूबर को मनपा पशुवैद्यकीय विभाग में जाल बिछाकर डॉ. सचिन बोंद्रे को शिकायतकर्ता से रिश्वत की एक लाख रुपयों की रकम में से पहले चरण में ५० हजार रुपयों की रकम स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकडा. दोनों रिश्वतखोरों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, पुलिस उपअधीक्षक संजय महाजन, एस.एस.भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले, पुलिस कर्मी सुनील वर्हाडे, युवराज राठोड, अभय वाघ, चालक चंद्रकांत जनबंधू ने की.

Back to top button