मनपा चुनाव को लेकर 17 जून को प्रारुप मतदाता सूची
7 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची की जाएगी प्रकाशित
अमरावती/ दि.6 – मनपा चुनाव को लेकर शहर में उत्सुकता बढती ही जा रही हैं. आरक्षण के बाद अब चुनाव के तारीखों पर सब की निगाह लगी हुई हैं. ऐसे में चुनाव आयोग व्दारा मतदाता सूची प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें 17 जून को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी व प्रभाग निहाय प्रारुप मतदाता या मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद 8 दिनों तक यानि 25 जून तक उस पर आपत्ति एवं सुझाव मांगे जाएंगे.
7 जुलाई को अंतिम प्रभाग निहाय सूची प्रकाशित की जाएगी. इस आशय का पत्र राज्य चुनाव आयोग के सचिव किरण कुरंदकर व्दारा सभी राज्य की मनपाओं को भेजा गया हैं. जिसके अंतर्गत मनपा कार्यालय पर स्थानीय समाचार पत्र तथा केबल टीवी पर इस संदर्भ में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं. प्रभाग निहाय प्रारुप सूची प्रकाशित होने के पश्चात चुनाव की प्रक्रिया शुरु होगी.