अमरावती

निगमायुक्त ने किया अधिकारी व कर्मचारियों का सत्कार

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण स्पर्धा में अमरावती मनपा को प्रथम पुरस्कार मिला

अमरावती/दि.9- संपूर्ण देश में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ली गई स्वच्छ वायु सर्वेक्षण स्पर्धा में बेस्ट परफॉर्मिंग सिटीज के तहत सीपीसीबी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक भारत सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की तरफ से 3 से 10 लाख की आबादी की कैटेगिरी में प्रथम क्रमांक का पुरस्कार अमरावती मनपा को प्राप्त होने के बाद मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने आज मनपा के अधिकारी और कर्मचारियों का सत्कार किया.
एनसीएपी के तहत ली गई स्वच्छ वायु सर्वेक्षण स्पर्धा में 3 से 10 लाख की आबादी वाले गुट में अमरावती शहर ने 200 में से 194 अंक प्राप्त कर देश में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. इसके लिए अमरावती मनपा को मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण तथा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों 75 लाख रुपए नकद और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के कारण अमरावती मनपा की तरफ से भविष्य में पर्यावरण के संवर्धन की दृष्टि से और अच्छा कार्य करने प्रोत्साहन मिलेगा. मनपा आयुक्त देवीदास पवार द्वारा किए गए अथक परिश्रम के कारण अमरावती मनपा को यह सफलता प्राप्त हुई. मनपा आयुक्त ने इस निमित्त सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और शहरवासियों का अभिनंदन किया है. पवार ने पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख तथा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रयासों से यह पुरस्कार मिलने पर संबंधित सभी अधिकारियों का सत्कार किया.
इस अवसर पर उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, शहर अभियंता इकबाल खान, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, नगर सचिव मदन तांबेकर, मुख्य लेखा परीक्षक गुलशन मिरानी, सहा. आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, विवेक देशमुख, महिला व बालविकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, भांडार अधीक्षक मंगेश जाधव, अतिक्रमण दल प्रमुख अजय बंसेले, संपत्ति अधिकारी दीपक खडेकार, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, एनयूएलएन विशेष कार्यकारी अधिकारी डी. यू. वानखडे, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, सहा. चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे, उप अभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, आशीष अवसरे, सुहास चव्हाण, नितिन बोबडे, श्रीरंग तायडे समेत सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button