अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा आयुक्त ने किया जीजामाता का अभिवादन
अमरावती – मनपायुक्त सचिन कलंत्री और अन्य अधिकारी राजमाता जीजामाता की जयंती पर माल्यार्पण कर अभिवादन करते हुए. इस समय उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, पूर्व नगरसेवक बंडू हिवसे, एनएसएस के विद्यार्थी और प्राध्यापक, कर्मचारी रामधन जाधव, अनिल जाधव, पंकज राठोड उपस्थित थे. उधर मनपा में हुए कार्यक्रम में सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, प्रमोद मोहोड, भूषण खडेकार, प्रशांत पाचकवडे और अन्य अधिकारियों ने जीजामाता तथाा स्वामी विवेकानंद को अभिवादन किया. उसके उपर के चित्र में जयंती व युवा दिन पर स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पणकर नमन करते मान्यवर.