अमरावती

निगमायुक्त ने गोवर टीकाकरण बाबत सभी धर्मगुरु की ली बैठक

टीकाकरण से वंचित रहे सभी बालक व गर्भवती माताओं को दिए जाएंगे टीके

अमरावती/दि.12– मनपा आयुक्त देवीदास पवार की अध्यक्षता में सोमवार 11 सितंबर को सर्वधर्मिय धर्मगुरु की ‘विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0’ अभियान संदर्भ में सभा आयोजित की गई थी. इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे सभी बालक व गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा. संपूर्ण टीकाकरण के लिए 11 से 16 सितंबर के दौरान विशेष अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत शतप्रतिशत बालकों का टीकाकरण होने के लिए आयुक्त ने सभी से आहवान किया.
इस अवसर पर टीकाकरण बढाने के लिए की गई उपाययोजना बाबत चर्चा की गई तथा सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं को आहवान किया गया है कि वे सभी मुस्लिम बंधुओं को ‘विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0’ अभियान बाबत जानकारी दें और विविध बीमारी से बालकों का टीकाकरण के कारण किस तरह संरक्षण करते आ सकेगा और गर्भवती माताओं को टीकाकरण के कारण क्या फायदे है. अपने परिसर के लाभार्थियों को टीका लेने के लिए प्रवृत्त करने और इस बाबत रहा संभ्रम दूर करने के निर्देश भी आयुक्त देवदास पवार ने दिए. इसमें मदरसा में होने वाली प्रार्थना में टीकाकरण अभियान का महत्व सभी को बताने का अनुरोध भी आयुक्त ने किया और टीकाकरण के कारण छोटे बालकों का बीमारी से कैसे संरक्षण करते आ सकता है, इस बाबत वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने बताया. सभा में मुस्लिम धर्मगुरु अंसारी खान, सादिक रजा, सैयद साजीद, रहमान उर रहमान व मुस्लिम नागरिकों को आहवान किया कि, वे ‘विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0’ अभियान का लाभ लेकर मनपा को सहयोग दें. सभा में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. निगार खान, डॉ. आकिब अहमद, डॉ. अलमास उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button