अमरावतीमहाराष्ट्र

इस्त्रो टूर के लिए चयन होने पर निगमायुक्त ने किया पुष्कर को सम्मानित

रुक्मिनी नगर की मनपा शाला की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी बोरकर का बेटा है पुष्कर

अमरावती/दि.27– मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने मनपा शाला क्रमांक 19 रुक्मिनी नगर की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी बोरकर (नितनवरे) के बेटे पुष्कर भावेश नितनवरे का भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था (इस्त्रो) टूर के लिए चयन होने पर उसका पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया. इस अवसर पर आयुक्त ने इस छात्र को शुभेच्छा दी. इसके पूर्व भी वह कक्षा 5 वीं से स्कॉलरशिप परीक्षा में अमरावती जिले से मेरीट में आया था और उसका नवोदय के लिए चयन हुआ था.

एमपीएस जलगांव की परीक्षा में भी वह अमरावती से प्रथम आया है. उसकी सफलता की सभी ने प्रशंसा की है. वह शोभाबेन सेठीया इंग्लिश स्कूल का छात्र है. वर्तमान में वह कक्षा 7 वीं में शिक्षा ले रहा है. पुष्कर को यह सफलता सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के अथक परिश्रम व प्रयासो से संभव हुई. साथ ही विद्यार्थियों को इसी कारण प्रेरणा मिलने में सहायता होती है. पुष्कर का सत्कार करते समय उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, विवेक देशमुख, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, आशीष अवसरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button