अमरावतीविदर्भ

मनपा आयुक्त ने किया प्रथमेश व छतरी तलाब का निरीक्षण

विसर्जन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती शहर के तालबों पर बडी संख्या में भाविक गणेश विसर्जन के लिए आते है और तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करते है. विसर्जन स्थल पर मलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसलिए मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे न गुरुवार को शहर में स्थित प्रथमेश व छतरी तालाब का निरीक्षण किया. व आर्टीफिशियल टैंक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इस समय पार्षद आशीष कुमार गांवडे, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, सहायक आयुक्त अमीत डेंगरे, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ सीमा नेताम, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, अग्निशामक अधीक्षक अजय पंधरे, स्वास्थ्य अधीक्षक अरुण तीजारे, उपअभियंता भास्कर तिरपुडे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, अभियंता नंदकिशोर तिखिले, नितिन बोबडे, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज तट्टे, आशीष सहारे उपस्थित थे.

मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने गणेश मार्गो की नियमित साफ सफाई व स्वास्थ्य विषयक निर्देश दिए और विसर्जन स्थल पर निर्माल्य संकलित करने के लिए स्वतंत्र व्यवस्थापन करने व विसर्जन स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के साथ स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य पथक व एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. विसर्जन के लिए आर्टीफिशियल टैंक बनाने की भी सूचना दी. पशु वैद्यकीय विभाग मार्फत विसर्जन के दिन रास्तों पर आवारा पशु बैठे दिखायी देते है उनकी भी व्यवस्था करने के आदेश मनपा आयुक्त द्वारा दिए गए. विसर्जन मार्ग के झाडों की डालियां भी छाटने के आदेश दिए गए है. विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरे के साथ जनरेटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने दिए.

Related Articles

Back to top button