अमरावती

मनपा आयुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों का किया निरीक्षण

शिक्षकों को गैरहाजिरी पर कारण बताओ नोटिस

अमरावती/दि.31-मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने गुरुवार की सुबह 6.30 बजे राजापेठ जोन में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि जो लोग इस समय अनुपस्थित थे, उन्हें बिना वेतन के दिखाया जाए. उन्होंने राजापेठ पुल के नीचे सफाई करने का निर्देश दिया और वहां मौजूद फेरीवालों को गंदगी नहीं फैलाने की चेतावनी दी. राजकमल से गांधी चौक तक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में दुकानदारों ने दुकानों के सामने कचरा फेंक दिया है, इसलिए उक्त दुकानदारों को डस्टबिन रखना अनिवार्य होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अनुशासन लागू करने के सख्त निर्देश दिए ताकि कोई भी सड़क पर कूड़ा न फेंके.
जुनी बस्ती बडनेरा के अलमास गेट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. क्षेत्र के सभी फेरीवालों को कूड़ादान रखने के निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य निरीक्षकों को इस क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये. इसके पश्चात आयुक्त ने अलमासनगर के मनपा उर्दू प्राथमिक कन्या शाला क्रमांक 3, जुनीवस्ती बडनेरा और नगर पालिका उर्दू उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 10 बडनेरा का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये गये साथही विद्यालय के पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिये. इस बार उन्होंने मोदी अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा की. पवन नगर बडनेरा के कब्रिस्तान में मनपा की ओर से 7 हजार 500 पेड़ लगाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने उनका निरीक्षण भी किया. उन्होंने उक्त कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि अमरावती शहर को हरा-भरा बनाने के लिए सभी को प्रयास करना जरूरी है. आयुक्त ने अमरावतीकर के नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें साफ-सफाई को लेकर कोई शिकायत हो तो वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक से संपर्क करें. उन्होंने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले अमरावती शहर में डिवाइडर की मरम्मत किये जाने की उम्मीद है. इस निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button