मनपा आयुक्त कलंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

अमरावती/दि.24– मनपा क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ सुविधा प्राप्त हो तथा नागरिकों को मनपा स्वास्थ केंद्र का पूरा लाभ मिलने सहित नागरिकों को स्वास्थ केंद्र में और क्या सुविधांए दिलाई जा सकती है. इसी बात का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने मनपा के विभिन्न स्वास्थ केंद्रों का निरीक्षण किया.
जिसके चलते महानगर पालिका के सार्वजनिक आरोग्य विभाग की ओर से आसीर कॉलोनी स्थित शहरी आरोग्य केंद्र, पॉली क्लिनिक सहित अन्य शहरी आरोग्य केंद्र को आयुक्त सचिन कलंत्री ने भेंट देकर निरीक्षण किया. तथा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस समय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले व अन्य उपस्थित थे.