अमरावती

मनपा आयुक्त पवार ने ली शहरस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम की सफलता बाबत बैठक

* 100% होगा टीकाकरण
अमरावती/दि.9- विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 संदर्भ में महानगरपालिका आयुक्त देवीदास पवार की अध्यक्षता में शहरस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस समय वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने विशेष मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 बाबत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत टीकाकरण से वंचित रहे सभी बालक व गर्भवती माता का टीकाकरण किया जाएगा. संपूर्ण टीकाकरण के लिए 11 से 16 सितंबर दरमियान विशेष अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. इस समय आयुक्त देवीदास पवार ने सभी स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य सेविका व आशावर्कर द्वारा प्रमुख गणना सर्वेक्षण कर 100 प्रतिशत प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए. कार्यक्रम की सफलतार्थ परस्पर समन्वयक प्रस्थापित करना आवश्यक होने की बात उन्होंने कही.
ैबैठक में मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने कहा कि विशेष मिशन इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत नियमित टीकाकरण करते समय 0 से 5 वर्ष आयु समूह के छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं का 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को मायक्रोप्लान तैयार किये जाने के साथ ही इसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है. इसके साथ ही गर्भवती महिला व 5 वर्ष से कम बालक, जिन्हें नियमित टीकाकरण करना है तो उन्हें अब स्वास्थ्य विबाग की इस विशेष योजना अंतर्गत टीकाकरण का लाभ मिलेगा. विशेष मिशन इंद्रधनुष्य अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों क पहचान करवाएगा. पश्चात उन्हें इस टीकाकरण योजना का लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य विभाग ने धर्मगुरु व निजी अस्पतालों से समन्वय साध विविध भागों में टीकाकरण बाबत सभा आयोजित कर टीकाकरण बढ़ाने बाबत निर्देश इस समय आयुक्त पवार ने दिए. बैठक में उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, आ.ए.पी. अध्यक्ष डॉ. कौस्तुभ देशमुख, सहायक आयुक्त तथा जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत घोडाम, डॉ.प्रतिभा आत्राम, डॉ. संदीप पाटबागे, डॉ. अजय जाधव, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. मनोज मुंधडा, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. वैशाली काकडे, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. अश्विनी खडसे, डॉ. अलमास, डॉ. पूर्णिमा उघडे, डॉ. स्वाती कोवे, डॉ. अकीब अहमद, डॉ. संतोष तोटे, एएनएम लीना वानखडे, आयएफएम पल्लवी भुसाटे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button