अमरावती

निगमायुक्त जायजा लेने दस्तुर नगर टीकाकरण केंद्र पहुंचे

जनता से कोरोना नियमों के पालन का किया आह्वान

अमरावती/दि.12 – निगमायुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर ने मंगलवार 11 जनवरी को झोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर स्थित टीकाकरण केंद्र सुकली कंपोस्ट डिपो व अकोली स्थित घनकचरा प्रकल्प, तारखेडा स्थित नवनिर्मित अस्पताल, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अग्निशमन केंद्र व प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों का निरीक्षण किया.
टीकाकरण केंद्र का मुआयना करते समय निगमायुक्त आष्टीकर ने केंद्र पर जारी टीकाकरण की जानकारी ली तथा डॉक्टरों से चर्चा करते हुए उन्हें सूचना दी की नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी टीकाकरण का लाभ उठाने का आवाहन किया. साथ ही मास्क लगाने, सुरक्षित अंतर रखने, सैनिटाइजर का उपयोग, जांच व टीकाकरण इस पंचसूत्री का पालन करने का आवाहन किया. इस अवसर पर सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उपअभियंता भास्कर तरपुडे, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. जयश्री नांदूरकर, सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. पश्चात आयुक्त आष्टीकर ने सुकली कंपोस्ट डिपों व अकोली घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प का निरीक्षण किया. इस अवसर पर पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रवींद्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे श्रीरंग तायडे, लक्ष्मण पावडे, अभियंता विवेक देशमुख उपस्थित थे.
तारखेडा स्थित मनपा अस्पताल को भी आयुक्त ने भेंट दी तथा अस्पताल का सिविल वर्क 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अग्निशमन केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों को सदैव तत्पर रहने के निर्देश दिए. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन इमारतों का निरीक्षण किया. इस स्थान पर घटक क्रंमाक 3 अंतर्गत 60 घरों का निर्माण किया जा रहा है. अत: इन कामों के संबंध में बैठक लेने के निर्देश आयुक्त ने दिए. इस निरीक्षण दौरे के अंतर्गत शहर अभियंता रविंद्र पवार, तांत्रिक सलाहगार जीवन सदार, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे प्रमोद इंगोले, अभियंता कालमेघे, डॉ. विक्रांत राजूरकर, डॉ. जयश्री नांदूरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button