अमरावती

मनपा आयुक्त रोडे व पार्षद सारसकर ने दी मनपा शाला को भेंट

कोरोना नियमों का पालन किए जाने के दिए निर्देश

अमरावती/दि.2 – अमरावती मनपा क्षेत्र में कक्षा 1 से 7 वीं तक की शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय 1 दिसंबर से शुरु कर दिए गए है. जिसमें मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा पार्षद अजय सारसकर ने मनपा शालाओं को भेंंट दी और विद्यार्थियों व्दारा पहले दिन किस प्रकार प्रतिसाद दिया जा रहा है इसका जायजा लिया. नमुना स्थित मनपा शाला को भेंट देकर मनपा आयुक्त रोडे तथा पार्षद सारसकर ने उपस्थित शिक्षकों से चर्चा की और कोरोना नियमों का पालन किए जाने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर शाला मुख्याध्यापक ने कहा कि मनपा के सहकार्य से शाला को सैनिटाइज किया गया है. मनपा व्दारा शाला को सभी प्रकार का सहयोग किया गया है. शाला स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मनपा आयुक्त रोडे ने सभी शालाओं के शिक्षकों से संवाद साधकर उनसे जानकारी प्राप्त की जिसमें अधिकांश शिक्षकों ने ऑफलाइन शिक्षा पर जोर दिया. पालकों ने भी शाला व्दारा की गई व्यवस्था के प्रति समाधान व्यक्त किया. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता बरतने व कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. इस समय जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, मुख्याध्यापक तथा शिक्षक वृंद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button