अमरावती

मनपा आयुक्त रोडे का बेनोडा, निंभोरा, बडनेरा दौरा

प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की ली जानकारी

अमरावती/दि.2 – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने हाल ही में बेनोडा, निंभोरा, बडनेरा का दौरा कर यहां चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल निर्माण कार्य की समीक्षा की और जानकारी हासिल की. इस अवसर पर शहर अभियंता रवींद्र पवार, पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख, तकनीकी सलाहकार जीवन सदार, मधुकर राउत, श्रीरंग तायडे, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, आर्थिक विशेषज्ञ विपिन त्रिवेदी, नगर रचना तज्ञ अंकित साबले, अभियंता कपील ढाले, अजिंक्य घुगरे, अभय आकोडे, नेहा ठाकरे, मैथली देशमुख उपस्थित थे.
घटक क्रमांक 3 में बेनोडा सर्वे नं. 27/2 अंतर्गत 96 घरकुलों का काम प्रगतीपथ पर है. इसमें से 96 घरकुलों का वितरण हुआ है सर्वे नं. 26 में 82 घरकुलों का निर्माण कार्य प्रगतीपथ पर है यह सभी घरकुलों का वितरण हो चुका है. परिसर में घरकुलों की बडी मांग है. जिसमें निर्माण कार्य तत्काल किए जाने के संदर्भ में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने आवश्यक सूचनाएं दी है. अपने स्वयं के घर का स्वप्न पूर्ण होने पर परिसर के लाभार्थियों ने मनपा का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button