अमरावती

शिवसेना उबाठा के साथ हुई मनपा आयुक्त की समीक्षा बैठक

‘बजाओ रे आंदोलन’ का दिखा सकारात्मक असर

अमरावती/दि.28 – शहर के लगभग सभी रिहायशी इलाकों में साफ-सफाई की व्यवस्था के अभाव, सडकों पर आवारा घुमते जानवर, घर टैक्स, अतिक्रमण, कचरा संकलन तथा फॉगिंग जैसे मुद्दों को लेकर शिवसेना उबाठा पार्टी द्बारा विगत 14 अगस्त को पार्टी के महानगर प्रमुख पराग गुडधे की अगुवाई में मनपा के सामने बेहद आक्रामक तरीके से ‘बजाओ रे आंदोलन’ किया गया था. जिसकी गंभीरतापूर्वक दखल लेते हुए मनपा आयुक्त देविदास पवार ने आज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा हेतु आमंत्रित किया. मनपा आयुक्त के कक्ष में दोपहर 3 बजे हुई इस बैठक के दौरान शिवसेना उबाठा के प्रतिनिधि मंडल द्बारा आयुक्त पवार के समक्ष मनपा में चल रहे भ्रष्टाचार, लापरवाही व अकार्यक्षमता का विस्तृत ब्यौरा ही रख दिया गया. साथ ही इस बात को लेकर भी बेहद संतप्त प्रतिक्रिया दी गई कि, मनपा के लचर कामकाज की वजह से शहर के लगभग सभी इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. साथ ही शहर में कोई भी विकास काम ढंग से नहीं हो रहा.
इस समीक्षा बैठक में शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने मनपा आयुक्त के सामने मनपा के अलग-अलग विभागों द्बारा किए जा रहे लचर कामकाज के मुद्दे उपस्थित करते हुए हर मुद्दे पर आयुक्त देविदास पवार से जवाब मांगा.
इस समीक्षा बैठक में शिवसेना उबाठा के सुधीर सूर्यवंशी, अनंत गुढे, धाने पाटील, श्याम देशमुख, मनोज कडू, प्रीती बंड, मनीषा टेंभरे, प्रदीप बाजड, नाना नागमोते, डॉ. निर्मल, प्रवीण अलसपुरे, नितीन हटवार, प्रशांत वानखडे, डॉ. तायडे, ललित झंझाड, जयश्री कुर्‍हेकर, अर्चना धामणे, प्रवीण हरमकर, रामा सालंके, अशोक इसल, संजय शेटे, पंजाबराव तायवाडे, विजय ठाकरे, सुनील राऊत, अस्लम खान पठाण, राहुल माटोडे, वैभव मोहोकार, शिवराज चौधरी, राजश्री जढाले, रेखा खारोडे, स्वाती निस्ताने, प्रतिभा बोपशेट्टी, सचिन ठाकरे, अतुल सावरकर, आशिष धमाले, याह्या खान पठाण, डॉ. झुबेर, सुरेश चौधरी, निलेश पुसदकर, मोहन क्षीरसागर, नरेश नागमोते, बंडू धामणे, संजय गव्हाडे, आदित्य ठाकरे, मिथुन सोलंके, आशिष विधाते आदि सहित विभिन्न प्रभागों के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button