* इंगोले, शेखावत के नेतृत्व में दिया पवार को निवेदन
अमरावती/दि. 7– कांग्रेस ने प्रशासक राज में मनपा पर छोटे ठेकेदारों को खत्म करने की कारगुजारी का आरोप किया है. छोटे-छोटे काम के टेंडर क्लब कर ठेके दिए जाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग कांग्रेस ने आयुक्त देवीदास पवार को निवेदन देकर की. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में पवार से शिष्टमंडल ने चर्चा भी की.
* एकत्र कर जियो टैग
कांग्रेस ने निवेदन में कहा कि, मनपा सदन अस्तित्व में नहीं है. प्रशासक राज में जिला नियोजन और राज्य शासन के फंड से जो काम मंजूर हुए है, उसकी टेंडर प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही. अनेक निविदा एकत्र क्लब कर जियो टैग फोटो कर प्रक्रिया जारी है. कांग्रेस ने इसे नियमों के विरुद्ध बताकर कहा कि, किसी भी अन्य मनपा में इस तरह निविदा क्लब कर काम नहीं हो रहा है.
* घटिया दर्जे के काम
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, न केवल छोटे ठेकेदारों को समाप्त करने पर मनपा तुली है, बल्कि प्रशासक राज में शहर में निकृष्ट दर्जे के काम हो रहे हैं. समाचार पत्र भी आए दिन मनपा की बदनामी कर रहे हैं. इस बारे में भी मनपा की भूमिका स्पष्ट करने कहा गया. सभी कामों पर क्वॉलिटी कंट्रोल कमिटी स्थापित करने की मांग कांग्रेस ने उठाई. यह रिपोर्ट सार्वजनिक करने का अनुरोध किया गया.
* महिलाओं को फिर रखें काम पर
कांग्रेस ने मनपा अंतर्गत मुख्य सडके, नालियां साफसफाई के लिए जिन महिला कर्मियों को हटा दिया है, उन्हें दोबारा काम पर रखने की मांग आयुक्त पवार से की. अनेक विषय लेकर आयुक्त से निवेदन किया गया. साथ ही इन मांगो पर तत्काल कार्यवाही न होने पर मोर्चा भी लाने की धमकी पार्टी ने दी. इस समय पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, भैया पवार, मुन्ना राठोड, वंदना कंगाले, राजू भेले, अरुण जयस्वाल, विजय वानखडे, पंकज मेश्राम, समीर जवंजाल, जावेद साबीर, अमर देशकर, नसीम खान, मनोहर पवार, प्रभाकर वालसे, अब्दुल नईम आदि उपस्थित थे.