अमरावती

भंगार साहित्य बेच कर मनपा ने कमाए 92 लाख रुपये

राजापेठ के गोदाम से निकले सर्वाधिक भंगार

अमरावती/दि.14– मनपा ने भंगार साहित्य बेच कर 92 लाख 47 हजार रुपये की कमाई की है. सर्वाधिक भंगार राजापेठ जोन कार्यालय के गोदाम से निकले है. यहां से 1800 किलो भंगार साहित्य निकले है. उसी तरह मनपा के दमकल विभाग ने भंगार बेच कर 10 लाख 21 हजार रुपये कमाए.

राजापेठ में भंगार साहित्य से मनपा को 46.40 लाख रुपये मिले. जिसमें विविध प्रकार के हाथगाडी, कुर्सीयां, टेबल आदि का समावेश है.वैसे ही अन्य भंगार साहित्य एल एंड टी पोकलैंड डीआरपी 2006 रोड रोलरस्क्रैप, प्लास्टीक मिक्सर मटेरियल, हायड्रोलिक ऑटो, मोबाईल टॉयलेट, बॉबकट, रुग्णवाहिका व ट्रक्टर, जैटिंग मशीन, कॉम्पैक्ट ऐसे कुल 92 लाख 47 हजार का साहित्य समावेश है. बताया जाता है कि इन भंगार की वजह से मनपा को गोदामों में बहुत सी जगह अडी हुई थी. जिनका कोई उपयोग नहीं था तथा यह साहित्य वैसे रही पडे थे. जिसके कारण इसकी बिक्री कर मनपा का उत्तपन्न बढाने के उद्देश्य से निविदा प्रक्रिया निकाल कर भंगार बेचने की शुरुआत की गयी. विभिन्न विभागों में हजारों किलों कबाड निकाला गया. अनेक वाहन पडे-पडे सड रहे थे. जिसे मनपा आयुक्त के आदेश पर बिक्री करने के कारण अब अनेक विभागों में जगह खाली हो गयी है. जिसके कारण अब कर्मचारियों को बैठने की जगह मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button