अमरावतीमहाराष्ट्र

होर्डिंग्ज से मनपा को हुई 51 लाख रुपए की सालाना आय

बिना अनुमति होर्डिंग लगानेवालों पर कार्रवाई की जरुरत

अमरावती/दि.27– इन दिनों अपनी प्रसिद्धी के लिए अधिकृत माध्यमों के साथ ही समाज माध्यम के अनेकों प्लेटफॉर्म उपलब्ध है. इसके बावजूद शहर में अपनी प्रसिद्धी करने हेतु जहां जगह मिल जाए वहीं पर कई संस्थाओं, राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति लिए बैनर, पोस्टर व होर्डिंग लगा देते है. जिसकी वजह से शहर की सुंदरता बिगडती है और प्रमुख चौक-चौराहों का विद्रुपीकरण होता है. ऐसे में बिना अनुमति लगाए जानेवाले बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्ज के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की सख्त जरुरत है.
बता दें कि, अमरावती शहर में मनपा के 160 अधिकृत होर्डिंग्ज है. जिनके जरिए मनपा को सालाना 94 लाख रुपए की आय होती है. वहीं दूसरी ओर सडक किनारे, बिजली के खंबो पर लगाए जानेवाले बैनर-पोस्टर व होर्डिंग को निकालने हेतु मनपा को पूरा समय काम पर लगे रहना पडता है और बिना वजह ऐसे काम पर होनेवाले खर्च का खामियाजा भी भुगतना पडता है. ऐसी बैनरबाजी करनेवाले लोग राजनीतिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि रहने के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जा सकती.

* कार्पोरेट सेक्टर द्वारा होर्डिंग का प्रभावी उपयोग
शहर में कार्पोरेट सेक्टर की ओर से बडे पैमाने पर होर्डिंग लगाए जाते है. जिसमें से कुछ कंपनियों द्वारा तो बाकायदा होर्डिंग लगाने की अनुमति ली जाती है. वहीं कुछ कंपनिया बिना अनुमति होर्डिंग लगाकर धडल्ले के साथ अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती है.

* होर्डिंग हटाने पर भी होता है खर्च
महानगर पालिका के बाजार परवाना विभाग सहित अतिक्रमण विभाग के दल ट्रक सहित अन्य वाहन लेकर पूरे शहर में घूमते रहते है और अनधिकृत तरीके से लगाए गए बैनर-पोस्टर को निकालने का काम करते है. बैनर-पोस्टर निकालने के इस काम पर होर्डिंग से होनेवाली आय की तुलना में ज्यादा खर्च करना पडता है.

* जन्मदिन वाले बैनर की जबरदस्त क्रेझ
किसी बडे राजनेता का जन्मदिवस रहने पर उसकी पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थकों द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित बिजली के खंबो पर बैनर-पोस्टर लगाए जाते है. जिसकी वजह से चौराहों एवं रास्तों पर बडे पैमाने पर विद्रुपीकरण होता है.

* अनधिकृत फलकों का क्या?
अमरावती शहर के राजकमल चौक, इर्विन चौक, पंचवटी चौक, बसस्थानक चौक, रेलवे स्टेशन चौक व जयस्तंभ चौक सहित सभी भीडभाड वाले चौक-चौराहों में बडे पैमाने पर होर्डिंग-फ्लेक्स लगाए जाते है. जिसकी वजह से कई बार यातायात में भी दिक्कत निर्माण होती है. सासथ ही वाहन चालकों का ध्यान विचलित होता है, जिससे कभी भी कोई हादसा घटित होने का खतरा रहता है.

* होर्डिंग्ज के कर से सालभर में कितनी आय
अमरावती महानगर पालिका को होर्डिंग्ज के जरिए सालभर के दौरान 94 लाख रुपए की आय होना अपेक्षित है. मनपा एवं संबंधित कंपनी के बीच होर्डिंग लगाने हेतु करार किया जाता है. जिसमें कुछ करार दीर्घ अवधि और कुछ करार अल्प अवधि के होते है और ऐसे करारो के अनुसार ही मनपा को आय होती है.

* बैनर-पोस्टर लगाने हेतु जोननिहाय अनुमति दी जाती है. बाजार परवाना विभाग द्वारा ऐसी अनुमति प्रदान की जाती है और विभाग के पास अधिकृत रुप से 160 होर्डिंग की जानकारी दर्ज है. जिससे प्रशासन को 94 लाख रुपए की आय होती है. जिसमें से अब तक मनपा की तिजोरी में 51 लाख रुपए जमा हो गए है.
– उदय चव्हाण
अधीक्षक, बाजार व परवाना विभाग
अमरावती मनपा.

Back to top button