सातवें वेतन आयोग व प्रलंबित मांगो को लेकर मनपा के कर्मचारियों की हडताल शुरू
महानगरपालिका कर्मचारी/कामगार संघ के कार्यकर्ताओं ने की मनपा गेट पर नारेबाजी
अमरावती/दि.14- मनपा के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की बकाया रकम की दूसरी किस्त प्रति 10 हजार रुपये तुरंत देने, शासन निर्णय के अनुसार महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढाकर 42 प्रतिशत हुआ है. उसकी पांच महिनें की बकाया रकम व 42 से 46 प्रतिशत हुए मंहगाई भत्ते की कुल चार महिने की बकाया राशि 8 मई तक देेने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर आज मंगलवार से महानगरपालिका कर्मचारी/कामगार संघ की ओर से बेमुदत्त हडताल शुरू की गई है. इस दौरान हडताली कर्मचारियों ने मनपा कार्यालय के मुख्य गेट पर इकठ्ठा होकर अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की.
मनपा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी व सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की 1 जनवरी 2016 से 30 अप्रैल 2021 तक बकाया रकम समान तीन टप्पों में हर वर्ष बजट में मंजुर किए अनुसार दीपावली पर हर वर्ष तीन किश्तों में देने की कार्रवाई किए जाने की मांग सहित अन्य मांग मनपा कर्मचारी कामगार संघ ने निगमायुक्त से की है. संगठन की ओर से कहना रहा कि अमरावती मनपा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारियों की पिछले कई दिनोें से लंबित आर्थिक मांगो की पूर्तता को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है. वह सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है. मगर कर्मचारियों अधिकारियों की मांगो को पुरा करने में असमर्थ दिखाई दे रहा है. कर्मचारियों की मांगो को लेकर सोमवार की शाम 4 बजे मनपा आयुक्त देवीदास पवार के साथ बैठक भी हुई थी. लेकिन लिखित आश्वासन के बाद भी निगमायुक्त ने कहा कि बकाया रकम देने फिलहाल उनके पास पैसे नहीं है. जिससे कर्मचारी कामगार संघ ने हडताल कायम रहने का निर्णय लिया. दैनिक अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए महासंघ के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल ने बताया कि जब तक मनपा प्रशासन की ओर से मांगे पुरी नहीं होती तब तक हडताल वापस नहीं ली जाएगी. इसी तरह मनपा कार्यालय के प्रवेश व्दार पर आकर संगठन के 600 पदाधिकारी व सदस्य आकर अपना प्रदर्शन करते रहेगें.
संपत्ति कर वसूली के बाद बकाया राशि देने का आश्वासन
दैनिक अमरावती मंडल को संगठन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल व्दारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बैठक दौरान मनपा प्रशासन ने कहा था कि अभी हमारे पास पैसे नहीं है, संपत्ति कर वसूली होने के बाद मनपा के कर्मचारियों का बकाया देने का आश्वासन दिया गया था. मगर अभी मनपा के पास संपत्ति कर वसूली के 40 करोड रुपये जमा है. इस रकम से कर्मचारियों के साढे चार करोड बकाया देना कोई बडी बात नहीं है. लेकिन संगठन में फूट डालने के उद्देश्य से निगमायुक्त ने कार्यरत कर्मचारियों का डेढ करोड रुपयों का भुगतान कर दिया. किंतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगो को नजरअंदाज कर रहे है. जिसके चलते कर्मचारी महासंघ व्दारा मांग पूरी होने तक हडताल शुरू रखी जाएगी.
दिन भर रहा काम प्रभावित
हडताल के चलते संगठन से जुडे मनपा के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व्दारा हडताल पर चले जाने के कारण मनपा के कई विभाग व टेबल खाली व सुनसान दिखाई दिए. जिसके कारण यहां पर जरूरी काम से आने वाले नागरिकों को इधर-उधर भटकना पडा तथा दिन भर मनपा में काम प्रभावित रहा.