* सातवा वेतन आयोग सहित अन्य मांगों हेतु दबाव
अमरावती/दि. 14- महानगरपालिका कर्मचारी/कामगार संघ अमरावती व्दारा आयोजित बेमियादी हडताल आज से शुरु हो गई. कर्मचारियों ने मनपा गेट पर इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी की. सातवे वेतन आयोग के लाभ सभी कर्मचारियों को देने की प्रमुख मांग के साथ कुल 11 डिमांडस शासन-प्रशासन के सामने रखी गई है. इस आंदोलन की जानकारी मनपा प्रशासन को गत 1 दिसंबर को दे देने का दावा महासचिव प्रल्हाद कोतवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए किया. आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष रमेश पांडे, कार्याध्यक्ष मानवीराज दंदे, महासचिव कोतवाल कर रहे हैं.
* काम ठप, बेरंग लौटे नागरिक
आंदोलन में मनपा के लगभग 1400 कर्मचारी सहभागी होने का दावा कर संघ ने कामकाज पूरी तरह ठप होने का भी दावा किया है. फलस्वरुप आज अपने काम लेकर मनपा कार्यालय पहुंचे नागरिकों को बगैर काम हुए लौटना पडा. आंदोलन में आशीष अवसरे, अजय पंधरे, ज्योति पारडसिंगे, सविता पाटिल, विष्णु लांडे, संदीप वडुलकर, आकाश तीरथकर, राजेश उसरे, कमलाकर जोशी, भागीरत खैरकार, धरम बिवाड, राहुल परिहार, संजय निकम, जी.पी. काले, शैलेश शर्मा, अजय राठोड, विलास नकाशे, श्रीकृष्ण ढगे, उमा जाधव, सोनाली चिंचे आदि अनेक के नेतृत्व में आंदोलन सफल होने का दावा किया गया.
* नहीं मिले 20 हजार भी
सातवा वेतन आयोग लागू करने की मांग करते हुए पिछले सितंबर में आंदोलन की चेतावनी देने पर 20 हजार की राशि तत्काल प्रदान करने का आश्वासन भी पूर्ण नहीं होने का आरोप कर्मचारी संघ ने किया है. उसी प्रकार मनपा में पदभर्ती नहीं होने से काम का बोझ कर्मचारियों पर पडने का दावा किया गया.