प्रतिनिधि/दि.२३
अमरावती -मनपा में कार्यरत तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान खिंचने के लिए मनपा कर्मचारी, कामगार संगठन ने आंदोनल की चेतावनी दी है. २८ व २९ जुलाई को शाम ६ बजे काली फितियां बांधकर मनपा कर्मचारी आंदोलन करेंगे इसके अलावा ३० जुलाई से बेमायादी कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. मनपा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मियों को सरकार के निर्णय के अनुसार निवृत्ति वेतन योजना लागू की गई है. वर्ष २००५ से उनके वेतन में १० फीसदी कटौती की जा रही है. यह रकम उनका वयक्तिगत बैक खाता खोलकर उसमे जमा करना आवश्यक था. इस संबंध के आदेश तत्कालीन आयुक्त ने मुख्यलेखापाल को दिए थे. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. ६ वें वेतन आयोग की बकाया रकम भी अब तक अदा नहीं की गई है. इन विविध मांगों की पूर्तता के लिए कर्मचारी कामगार संघ की ओर से २८ जुलाई से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इस आंदोलन में कर्मचारियों से बडी संख्या में शामिल होने का आहवान संगठन के महासचिव प्रह्लाद कोतवाल व गणेश तंबोले ने किया है.